स्वास्थ्य विभाग, उच्च शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग के 50 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर बालमुकुंद दुबे और डॉ. आशुतोष तिवारी ने दी विशेष प्रशिक्षण

बिलासपुर // भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा कलेक्टर संजय अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण एवं आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर्स का सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे द्वारा की गई । कार्यक्रम में विशेष रूप से सहायक कलेक्टर अरविन्थ कुमारन उपस्थित रहे। साथ में शासकीय शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्य मीता मुखर्जी एवं रेडक्रॉस सोसायटी की सचिव डॉ. शुभा गरेवाल उपस्थित थे।

प्रशिक्षण सत्र में स्वास्थ्य विभाग से 10 डॉक्टर, उच्च शिक्षा विभाग से 15 रेडक्रॉस प्रभारी सहायक प्राध्यापक, स्कूल शिक्षा विभाग से 25 रेडक्रॉस प्रभारी शिक्षक एवं होमगार्ड तथा अन्य पांच लोगों ने प्रशिक्षण हेतु अपनी उपस्थिति दी । प्रशिक्षण हेतु श्री बालमुकुंद दुबे राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं डॉ आशुतोष तिवारी, मानसिक रोग चिकित्सा विशेषज्ञ के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में कलेक्टर ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। डॉ शुभा गरेवाल सचिव रेडक्रॉस ने स्वागत उद्बोधन दिया । श्री सौरभ सक्सेना जिला समन्वयक ने 02 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की। उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को सहायक कलेक्टर द्वारा भी संबोधित किया गया।

श्री संजय अग्रवाल मुख्य अतिथि द्वारा प्रशिक्षार्थियों से अपेक्षा की गई की सभी प्रशिक्षार्थी पूरा मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे एवं उनके द्वारा दिनांक 10 से 13 सितंबर मध्य लगभग 350 लोगों को प्रशिक्षित किया जाना है जो कि अपने-अपने विद्यालय एवं महाविद्यालय में छात्राओं एवं शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। कलेक्टर ने सभी को मास्टर ट्रेनर बनने के लिए शुभकामनाएं दी तथा साथ ही जानकारी दी की रेडक्रॉस द्वारा यूवोदय कार्यक्रम भी जल्दी संचालित किया जाएगा, जिसमें गांव से इच्छुक युवाओं को जोड़कर शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाया जा सके। कार्यक्रम में डॉ राजीव अवस्थी ने आभार प्रदर्शन किया । कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसायटी प्रबंध समिति के सदस्य सर्वश्री सुरेंद्र गुम्बर श्रीकांत सहारे, सैयद जफर अली उपस्थित रहे साथ ही डॉ. एम ए जीवनी नोडल अधिकारी रेडक्रॉस के साथ-साथ श्री आदित्य पांडे लक्ष्मी नारायण मिश्रा सुशील राजपूत गीतेश्वरी चंद्रा लेमा देवांगन अन्नू पटेल नौरीश जेहरा अली ममता लहरे पूजा केवट मुस्कान ठाकुर अशोक यादव एवं महाविद्यालय के आचार्य गण आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *