बिलासपुर: बिना बजट के कराया गया छत्तीसगढ़ ओलंपिक- अमर

बिलासपुर: भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं भारतीय जनता महिला मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में बहतराई स्टेडियम में आयोजित आज के धरना प्रदर्शन में भाजपा नेता अमर अग्रवाल शामिल हुए।

अमर अग्रवाल ने कहा स्टेट ट्रेनिंग सेंटर में कई काम ऐसे हैं, जो पूरे नहीं हो सके हैं। मैदान के एक कोने में हॉकी स्टेडियम बनाया गया है। एस्ट्रोटर्फ मैदान में  खिलाड़ियों और दर्शकों के बैठने की जगह नहीं है। इंडोर स्टेडियम में लगी हाई मास्क लाइट खराब हो जाती है। ऐसे में आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।आज फुटबॉल ग्राउंड ही गायब मिला, उसे एथलेटिक ग्राउंड में बदल दिया। परिसर के चारों ओर झाड़ियां इतनी हैं, निर्माण सामग्री बिखरी हुई रहती है। पेयजल की व्यवस्था में कमी है, टायलेट भी टूटे-फूटे का शिकार हो रहे हैं।इसके साथ ही इंडोर स्टेडियम और हाॅस्टलों में भी टायलेट टूटे-फूटे हैं, जिन्हें अब तक नहीं सुधारा गया है।

अमर अग्रवाल ने कहा 4 साल में खेल और खिलाड़ियों को कांग्रेस राज में निराशा का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा स्थानीय खेलों के नाम पर छत्तीसगढ़ ओलंपिक बिना बजट के कराया गया, खिलाड़ियों की सुविधा एवं जान-माल का इंतजाम किए बिना राजीव मितान क्लब के माध्यम से खेलों का कांग्रेसीकरण करने से छत्तीसगढ़ की खेल संस्कृति को गहरा धक्का लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *