स्वीप की पतंग सजाकर जीतें आकर्षक पुरस्कार

बिलासपुर // जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत मताधिकार के प्रति युवाओं एवं आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए महाविद्यालयों में स्वीप पतंग सजाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के अलावा जिले के आम नागरिक भी भाग ले सकेंगे। स्वीप पतंग सजावट कर पतंग जमा करने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर तक है। सर्वश्रेष्ठ सजावट करने वाले प्रथम 25 प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के जिला नोडल अधिकारी श्री अजय अग्रवाल ने बताया कि प्रतिभागी बाजार से पतंग खरीदकर स्वयं सजावट करने के साथ ही स्वयं पतंग निर्माण कर इसकी सजावट कर सकते है। प्रत्येक पतंग में शत प्रतिशत मतदान, बिलासपुर का अभिमान एवं चुनई चिरई का मोनो एवं प्रतिभागी का नाम, मोबाईल नंबर अवश्य लिखा होना चाहिए। प्रतिभागियों को यह भी ध्यान रखना होगा कि उनके द्वारा सजाई गई पतंगों में किसी भी राजनैतिक दल का चिन्ह, नाम एवं किसी अभ्यर्थी आदि का उल्लेख न हो। पतंग सजावट पूर्णतः निष्पक्ष व तटस्थ मतदान की थीम पर आधारित होना चाहिए। स्वीप पतंग सजावट कर प्रतिभागी अपनी पतंगें जिला पंचायत बिलासपुर में श्री अजीत वर्मा, अन्वेषक जिला पंचायत बिलासपुर मो.न. 9425979401 के पास जमा एवं उसके फोटोग्राफ्स व्हाट्सअप पर शेयर सकते हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के अभ्यर्थियों की सुविधा के दृष्टिकोण से बिल्हा, मस्तूरी, तखतपुर व कोटा के जनपद पंचायत कार्यालयों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पास भी पतंगे सजावट पश्चात जमा कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *