अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय से सम्बद्ध शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर में स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। महाविद्यालय की स्वीप नोडल अधिकारी डॉ जया चावला ने बताया कि आसन्न विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर के मार्गदर्शन में समय-समय पर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियां स्वीप के अंतर्गत आयोजित की जा रही हैं जिसके द्वारा विद्यार्थियों को मतदाता सूची में अपने नाम शामिल करवाने तथा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग प्रलोभन एवं डर से रहित होकर करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इन जागरूकता अभियानों को रुचिकर बनाने के लिए रंगोली, वाद विवाद, नारा लेखन, भाषण, चित्रकला एवं निबंध लेखन जैसी विविध प्रतियोगिताएं महाविद्यालय में आयोजित की गई है। इसी तारतम्य में महाविद्यालय के स्वीप तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक के अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को नुक्कड़ नाटक तथा फ्लैश मोब जैसी गतिविधियों के लिए प्रशिक्षित किया गया। वर्तमान में नवरात्रि पर्व को देखते हुए रतनपुर के बड़ी बाजार चौक में नुक्कड़ नाटक का मंचन महाविद्यालय के नियमित विद्यार्थियों द्वारा किया गया । नुक्कड़ नाटक का विषय था- “शत प्रतिशत मतदान, बिलासपुर का अभिमान”। नुक्कड़ नाटक के द्वारा विद्यार्थियों ने मतदाताओं को अपने मताधिकार का उचित प्रयोग करने, प्रलोभन एवं भय से रहित मतदान करने तथा उचित प्रत्याशी को चुनने का संदेश दिया। फ्लैश मोब का विषय था- “शत प्रतिशत मतदान, बिलासपुर का अभिमान”। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने स्वीप मतदाता गीत की तर्ज पर पूरे उत्साह के साथ नृत्य किया एवं भरपूर आनंद उठाया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार लहरे ने विद्यार्थियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं आसन्न विधानसभा चुनाव में सही प्रत्याशी को चुनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्वीप समिति को इस प्रकार के रुचिकर आयोजनों द्वारा विद्यार्थियों के बीच मतदाता जागरूकता फैलाने के प्रयास की भरपूर प्रशंसा की। स्वीप के अंतर्गत आयोजित नुक्कड़ नाटक एवं फ्लैश मोब में स्वीप कैंपस एंबेसडर प्रियांशु तंबोली तथा सुधा निर्मलकर, वाणिज्य विभाग की कुमारी रूपाली साहू, राष्ट्रीय स्वयंसेवक की छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शिल्पा यादव, हिंदी विभाग से सुश्री अर्पणा गौतम, गणित विषय की अतिथि व्याख्याता श्रीमती प्रीति चंद्रा, राजनीति विज्ञान के अतिथि व्याख्याता श्री बुद्धदेव मंडल, श्री कमलेश , श्री सुरेन्द्र भार्गव, श्री प्रकाश सोनी के साथ महाविद्यालय के नियमित विद्यार्थी शामिल हुए।