बिलासपुर // दिनांक 21 /10/ 2023 दिन शनिवार को ग्राम सतीबहरा स्थित श्री संदीप शुक्ला जी के फार्म हाउस में छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ की बैठक आयोजित की गई बैठक में बेलगहना तहसील इकाई के पत्रकार साथी एकत्रित होकर बेलगहना तहसील इकाई का गठन किया बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी ,प्रदेश महासचिव प्रकाश चंद्र अग्रवाल ,प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेंद्र कश्यप, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उमाकांत मिश्रा, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ,प्रदेश संगठन सचिव सुरजीत सिंह चावला, प्रदेश संगठन सचिव एवं बिलासपुर संभागीय अध्यक्ष उमाशंकर साहू एवं जिला संरक्षण हनुमान अग्रवाल के साथ कोटा के युवा पत्रकार संगठन के संभागीय उपाध्यक्ष डब्बू ठाकुर उपस्थित रहे । बैठक में उपस्थित सभी साथियों ने एक मत होकर बेलगहना इकाई तहसील के लिए इमरान खान को अध्यक्ष एवं राम प्रताप सिंह को तहसील इकाई में सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी सभी साथियों की आपसी सहमति एवं प्रदेश सचिव विनय मिश्रा की अनुशंसा से बेलगहना के पत्रकार साथी प्रमोद शुक्ला को बिलासपुर जिला सचिव के पद की जिम्मेदारी सौंप गई इसी तरह कोषाध्यक्ष पद हेतु सुरेंद्र मिश्रा (विक्की )उपाध्यक्ष पद हेतु लल्लन तिवारी ,मनहरण कश्यप सह सचिव पद हेतु मनु अग्रवाल श्री राम यादव को नियुक्त किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी ने सभी पदाधिकारीयों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए एकता को बनाए रखने के लिए कहा और संगठन को मजबूत करने को कहा, उन्होंने कहा कि संगठन के सभी सदस्य एक होकर पत्रकारों को संगठित करने का काम करते हुए जनता का आईना बनने का काम करें।