बिलासपुर: 14.अप्रैल को सुबह चकरभाठा स्थित होटल सेन्ट्रल पाईंट के पीछे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने एक महिला के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 120 (बी) 34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त ब्रेजा कार, बीयर बाॅटल, सेनेटरी पत्थर, धारदार पेचकस बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 14.अप्रैल को सुबह चकरभाठा स्थित होटल सेन्ट्रल पाईंट के पीछे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने के मामले में जाँच कर रही विशेष दलों को को साक्ष्य एकत्र करने के दौरान पता चला कि अज्ञात शव अटल आवास नया सरकण्डा निवासी मृतक दीपक पिता परदेशी यादव (30) का है, जो पेशे से ड्राइवर है। जाँच में घटना स्थल से घटना में प्रयुक्त खुन से लथपथ बीयर बाॅटल पड़ी मिली, जो व्यापार विहार स्थित शराब दुकान से क्रय करने की जानकारी मिली. शराब दुकान पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे से संदिग्धो की पहचान की गई. पूछताछ एवं साक्ष्य संकलन दौरान पता चला कि सरकण्डा अटल आवास की ललीता यादव जो अपने पति को छोड़ दी है, का संबंध आरोपी दुर्गेश यादव से था, लेकिन दुर्गेश यादव ललीता यादव की चरित्र पर शंका करते हुए लड़ाई झगड़ा करता था.
मिली जानकारी के अनुसार दुर्गेश, ललीता को साथ मिलकर दीपक यादव की हत्या करने की योजना बनाया. 14 अप्रैल की शाम दुर्गेश ने अपने साथी मनोज यादव और मृतक दीपक यादव को शराब पिलाई और मौका देखकर दुर्गेश और मनोज ने दीपक पर बीयर बाॅटल, धारदार पेचकस व घटना स्थल के पास पड़े सेनेटरी पत्थर से वार कर प्राणघातक चोंट पहुॅचाकर हत्या कर दिए और शव को वहीं छोड़कर ब्रेजा कार से भाग गए. दुर्गेश इस घटना की जानकारी अपनी प्रेमिका व सह आरोपी ललीता यादव को दी, इस तरह उपरोक्त तीनो आरोपियों द्वारा एकराय होकर जघन्य अपराध को अंजाम दिया.