बिलासपुर: भाजपा के वरिष्ठ नेता अमर अग्रवाल ने रविवार को होटल ग्रैंड अम्बा में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान वे गरीबों के लिए ज्यादा चिंतित दिखे. साथ ही उन्होंने गायब होते तालाबों पर भी चिंता जाहिर की.
जब अमर से पूछा गया कि आपके कार्यकाल में तालाब पर बने मॉल का भी विरोध करेंगे? तो उन्होंने कहा कि निस्तार पत्रक में दर्ज सारे तालाबों को बचाने के लिए कलेक्टर से मांग करेंगे. एक सवाल पर उन्होंने पत्रकारों से आग्रह किया कि आप भी मेरे साथ मैदान में उतरकर तालाब बचाओ अभियान में साथ दें.
अब देखते हैं कि अमर कितने तालाब बचा पाने में सफल होते हैं.