छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ का संभागीय सम्मेलन ग्राम पंचायत सिवनी ( चांपा )में संपन्न

 

चांपा–सिवनी // छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ का संभागीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि -श्रीमती उमा राजेंद्र राठौर

जिला पंचायत सदस्य

विशिष्ट अतिथि-श्रीमती लखे कुमारी चंद्र कुमार राठौर

सरपंच ग्राम पंचायत सिवनी

कार्यक्रम की अध्यक्षता-राजेश सिंह क्ष‌त्रिय (छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के संपादक )के द्वारा किया गया कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के द्वारा श्रीफल नारियल एवं साल भेंट कर किया गया। इसके पश्चात छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री देवदत्त तिवारी का स्वागत कमलेश राठौर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा अपने संबोधन में पत्रकारों के हित में शासन द्वारा सहयोग दिलाने की बात कही गई उन्होंने कहा कि आज पत्रकार बड़े ही संघर्ष से गुजरने के बाद भी अधिकांश पत्रकार सरकार को और प्रशाशन को आईना दिखाने का काम कर रहे हैं वे चाहें तो शासन प्रशासन को हिला कर रख सकते हैं उन पर लगाम लगाने का काम कर सकते हैं इस लिए पत्रकार समाज और देश के लिए अहं स्थान रखते हैं आप सभी पत्रकार का स्थान हम सबके लिए प्रथम और सर्वोपरी है।

प्रदेश अध्यक्ष द्वारा संघ के विस्तार के लिए शक्ति जिला के महासचिव निशित तिवारी को बनाया गया। करतला ब्लॉक अध्यक्ष अजय अनंत , अकलतरा ब्लाक अध्यक्ष सूर्य नारायण मिरी को बनाया गया। जांजगीर चांपा के जिला कार्यकारी सदस्य रवि गढ़ेवाल को बनाया गया, राकेश शर्मा को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया,जैजैपुर तहसील महासचिव पुष्पेंद्र जांगड़े को बनाया गया। तत्पश्चात गुरूकुल स्कूल के बच्चों को पुरस्कार वितरण भी किया गया।

         प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी पत्रकार साथियों को एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता है एक दुसरे से वैमनस्यता नहीं करना है हर साथियों के सुख दुख में सभी को खड़ा होना है सभी पत्रकार मिलकर संगठन का विस्तार करते हुए मजबूती प्रदान करने का काम करें उन्होंने अपना 35 वर्षों का अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैं विभिन्न संगठनों में काम कर चुका हूं जिससे मुझे एक ही बात समझ में आया है कि जो भी पत्रकार संगठन का निर्माण होता है वो पत्रकार हित में काम करने के लिए ही होता है परन्तु नेतृत्व में कहीं स्वार्थ आ जाता है तो संगठन अपने उद्देश्य से भटक जाता है इसलिए सभी को नि: स्वार्थ भावना से पत्रकार हित में काम करने की आवश्यकता है।

प्रदेश सचिव पंकज खंडेलवाल ने भी पत्रकार साथियों को संबोधित किया उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी के मार्गदर्शन से निश्चित रूप से हमारा संगठन आगे बढ़ेगा और हम सभी पत्रकार साथी देश एवं समाज के लिए अच्छा काम कर सकते हैं हम सबको पत्रकार एकता पर बल देना होगा।

राजेश क्षत्रिय ने भी पत्रकार साथियों को संबोधित किया और अपने पुराने पत्रकारिता के कठिन अवसरों का जिक्र करते हुए संगठन से सहयोग की भूमिका का महत्वपूर्ण स्थान बताते हुए संगठन की मजबूती तथा एकता बनाए रखने को कहा।

 

      कार्यक्रम समाप्ति के पहले ही एक दुखद समाचार आया प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी के बड़े पिताजी के सुपुत्र बड़े भैय्या श्री उमादत्त तिवारी जी का निधन हो गया है जिससे कार्यक्रम को बंद कराकर सभी पत्रकार साथी व अतिथियों ने मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया।

 

मंच का कुशल संचालन राकेश शर्मा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी, प्रदेश महासचिव प्रकाश चंद अग्रवाल, प्रदेश सचिव पंकज खंडेलवाल, उमा साहु,विनय मिश्रा, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उमाकांत मिश्रा संभागीय संगठन सचिव एवं मीडिया प्रभारी संतोष मिश्रा, बिलासपुर जिलाध्यक्ष सुधीर तिवारी, उपाध्यक्ष भुषण प्रसाद श्रीवास, सचिव कमल डुसेजा, जिला संगठन सचिव अनिश गंधर्व, जिला कोषाध्यक्ष प्रभात राय,नीरज साहु, ब्रजेश बाजपेई, सुरेन्द्र मिश्रा,गुड्डा सदाफले, रामप्रताप सिंह, संजय चावला, जितेन्द्र पोर्ते,अजय साहु,कमल आर्या, रविन्द्र गढ़वाल,रफीक,पवन वर्मा,अजय सिंह, बृजेश गुप्ता, जांजगीर चांपा के जिला अध्यक्ष चित्रभानु पांडे, जिला महासचिव अखिल सिंह,जिला उपाध्यक्ष हेमंत निर्मलकर, राकेश शर्मा, जिला कार्यकारी सदस्य रवि गढ़ेवाल ,दीपक सोनी जिला उपाध्यक्ष, शिव तिवारी शिवरीनारायण ब्लॉक अध्यक्ष, आलोक सोनवानी,देवेंद्र कुमार, तुलेश कुमार द्विवेदी संभागीय संगठन सचिव एवं जिला प्रभारी छोटा भाई एवं भारी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *