कोरबा // मारपीट व लूटपाट के मामले का मुख्य आरोपी जेल में दाखिल कराए जाने से पहले ही रास्ते से पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था। उसकी तलाश तब से जारी थी और आखिरकार उसे भिलाई में गिरफ्तार कर लिया गया। उसके विरुद्ध थाना सिविल लाइन रामपुर में धारा 224 भादवि के तहत जुर्म दर्ज है। आरोपी राहुल चौहान को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर जेल दाखिल कराने की कार्यवाही की गई।
गौरतलब है कि 26 अगस्त की रात लगभग 10 बजे राहुल चौहान और उसके लगभग एक दर्जन साथियों ने मिलकर युवा पत्रकार उमेश यादव पर प्राण घातक हमला करते हुए उनकी गाड़ी में तोडफ़ोड़ किया और सोने की चेन, 3 मोबाइल व लगभग डेढ़ लाख रुपए लूट ले गए। पिछले दिनों राहुल चौहान, अर्जुन यादव और विजय कंवर को मानिकपुर चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। तीनों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल करने का निर्देश मिला था। तीनों आरोपियों को पुलिसकर्मी संजय साहू, रतन राठौर और राजेश दुबे जेल लेकर गए, जहां से मौका पाकर राहुल चौहान फरार हो गया था। लूटपाट के आरोपी के फरार होने की सूचना मिलने पर एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कठोर रुख अपनाया और अपने अधीनस्थों को आरोपी को कहीं से भी खोज कर पुन: गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। और फिर तीन दिन की मशक्कत के बाद आरोपी राहुल चौहान भिलाई से गिरफ्तार कर लिया गया।