बिलासपुर: चंगोरी थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित किशन पिता स्व. चैतराम यादव ( 22 ) की रिपोर्ट पर कोटा पुलिस ने 20 अप्रैल को कोटा गोबरीपाठ निवासी किशन पिता शिव कुमार(20) और खुशाल उर्फ चिंटू पिता दिनेश पोर्ते( 20 ) को शिकायतकर्ता के साथ हत्या करने की नियत से मारपीट करने के मामले में गंभीर धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है. घटना 19 अप्रैल की रात उस समय की है जब किशन की शादी कार्यक्रम चल रहा था और आरोपी गाली-गलौज कर रहे थे. मना करने पर दोनों ने विशाल यादव को हत्या करने की नियत से लाठी-डंडा से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. खबर लिखे जाने तक पुलिस की आगे की कार्यवाही जारी थी.