बिलासपुर: बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम बरतोरी के बिरयानी सेंटर में काम करने वाले 22 वर्षीय योगेश वर्मा का 20 अप्रैल को थाना क्षेत्र के दीपक चतुर्वेदी, राहुल कुमार भास्कर और परमेश्वर भारद्वाज ने अपहरण करके ग्राम कोहरौदा नही किनारे मुक्तीधाम के पास ले जाकर उसके साथ इसलिए मारपीट की कि वो तीनों अपहरणकर्ताओं को उधारी में अंडा देने से मना किया था. पुलिस ने पहले दीपक को चारपहिया वाहन के साथ नदी के पास से और उसके बाद राहुल और परमेश्वर को उनके घर से गिरफ्तार कर धारा 365, 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.