बिलासपुर :— कांग्रेस महापौर प्रत्याशी डॉ. प्रमोद नायक ने मंगलवार को हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं, स्थानीय विधायक और वरिष्ठ नेताओं के साथ भव्य नामांकन रैली निकाली। रैली के दौरान उन्होंने जनता से मुलाकात कर कांग्रेस को वोट देने की अपील की।
डॉ. नायक ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी ही समाज और क्षेत्रीय विकास की असली पहचान है। उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि पार्टी ने प्रदेश के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कीं, जिनसे छत्तीसगढ़ विकास के पथ पर अग्रसर हुआ। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि यदि उन्हें मौका दिया गया, तो वे शहर के विकास और कल्याण के लिए दिन-रात काम करेंगे।
रैली में शामिल कार्यकर्ताओं और नेताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। रैली ने शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए जनसमर्थन जुटाया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के पक्ष में नारेबाजी की और डॉ. नायक को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
डॉ. नायक ने जनता से आग्रह किया कि वे कांग्रेस को वोट देकर शहर के विकास में सहयोग करें।