बिलासपुर // नगरीय निकाय चुनाव के लिए गठित मतदान दलों के प्रशिक्षण का प्रथम चरण 30 एवं 31 जनवरी को आयोजित किया गया है। जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय मल्टीपर्पज स्कूल दयालबंद में 30 एवं 31 जनवरी को और स्वामी आत्मानंद लाल बहादुर शास्त्री उमावि में 30 जनवरी को प्रशिक्षण होगा। प्रशिक्षण दो पालियों में होगा। प्रथम पाली में सवेरे 10 से डेढ़ बजे और दूसरी पाली 2 से साढ़े 5 बजे तक चलेगी। प्रत्येक पाली में 450 कर्मियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।
प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों द्वारा इन्हें प्रशिक्षण दियाजाएगा। मल्टीपर्पज स्कूल में इन दो दिनों में 1800 मतदान कर्मियों के और लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में एक दिन में 900 कर्मियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। बिलासपुर सहित सभी 7 नगरीय निकाय में ड्यूटी लगने वाले मतदान दलों के सदस्यों को प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रथम प्रशिक्षण में मतदान दलों को ईव्हीएम एवं मतपेटी दोनों माध्यमों से मतदान कराने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण में निकायवार नियुक्त सेक्टर ऑफिसर भी शामिल होंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने सभी मतदान दलों से प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से शामिल होकर मतदान कराने की संपूर्ण प्रक्रिया को बारीकी से सीखने के निर्देश दिए हैं।