गांधी जयंती पर हुई” मुड आफ गांधी” की स्थापना जुटे गांधी को मानने वाले वरिष्ठ लोग

2 अक्टूबर 2023 गांधी जयंती के अवसर पर, राष्ट्रीय अवधारणा लेकर गांधी जी के मूल सिध्दांतो सत्य, अहिंसा, सत्याग्रह, सर्वोदय, धर्म, उपवास, स्वराज, स्वदेशी , बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत बोलो के तहत गांधी जी के विचारों को मूल सृजनात्मक उद्देश्यों के तहत् ” MOOD OF GANDHI “स्वंय सेवी संस्थान की स्थापना का संकल्प लिया गया। जिसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवा मिश्रा, ऋषि पांडे, अशोक ठाकुर,करम गोरख वरिष्ठ पत्रकार देवदत्त तिवारी, उमाकांत मिश्रा, प्रकाश अग्रवाल, लक्ष्मी बाजपेई, उमाकांत साहु, सुधीर तिवारी, भूषण श्रीवास, संतोष मिश्रा उपस्थित रहे।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवा मिश्रा ने कहा कि यदि आप सब गांधी जी के मुल सिध्दांत बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत बोलो ,सत्य और अहिंसा को अपने जीवन मे धारण कर देश सेवा करना चाहते हैं तो आप सभी प्रदेशवासी और देशवासी इस संस्थान में अधिक से अधिक जुड़कर गांधी युग को जीवित रखने तथा लोकतंत्र को जिंदा रखने का काम कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *