बिलासपुर —:— जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर सीएम से आशीर्वाद मांगा। मुलाकात के दौरान गौरहा ने विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारी पेश किया। मुख्यमंत्री ने भी सौजन्य मुलाकात के दौरान अंकित को उत्साहित किया। और भविष्य की संभावनाओं के लिए आशीर्वाद भी दिया। साथ ही चुनाव के दौरान जमकर मेहनत करने के अलावा सरकार बनाने को लेकर तैयार रहने को भी कहा।
विधानसभा चुनाव और टिकट की दावेदारी को लेकर नेताओं का लगातार रायपुर दौरा जारी है। इसी क्रम में आज जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा भी रायपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात किया। साथ ही बेलतरा विधानसभा में अपनी उपस्थिति को लेकर चर्चा किया। मुख्यमंत्री ने गौरहा को जमकर मेहनत करने को लेकर उत्साहित किया। साथ ही एक बार फिर सरकार बनाने को लेकर मिलजुलकर काम करने को कहा।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद अंकित गौरहा ने बताया कि हम एक बार फिर सरकार बनाएंगे। मुख्यमंत्री ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिलकर काम करने को कहा है। साथ ही जनहित योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का संदेश भी दिया है। अंकित ने कहा कि पिछले पांच सालों में गांव गरीब और किसानों के लिए सरकार ने बहुत काम किया है। इस बार हम फिर से भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं।