बिलासपुर // “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा ” विषय पर जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन शनिचरी बाजार स्थित पं. देवकीनंदन दीक्षित सभाभवन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बिलासपुर की महापौर श्रीमती पूजा विधानी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु किया गया।
कार्यक्रम की थीम “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” रही, जिसमें हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग, तेज रफ्तार से बचाव, नशे एवं मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलाने जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया।
यह वाद-विवाद प्रतियोगिता पाँच स्तरों पर आयोजित की जाती है-
विद्यालय → विकासखंड → जिला → संभाग → राज्य स्तर।
जिला स्तर पर विभिन्न विकासखंडों से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त टीमों ने भाग लिया।
विजेता प्रतिभागी
● प्रथम स्थान: सेजेस लालबहादुर शास्त्री विद्यालय, बिलासपुर
● द्वितीय स्थान: शासकीय मिनी माता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिकरी, मस्तूरी
● तृतीय स्थान: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिठ्ठू नवागांव, कोटा
● सांत्वना पुरस्कार:
○ हा.से. विद्यालय, सेमरताल
○ सेजेस डीकेपी, कोटा
○ सेजेस सकरी, तखतपुर
○ कन्या हा.से. विद्यालय, कोटा
○ हा.से. हिंदी माध्यम सेजेस, सकरी
पुरस्कार वितरण
● प्रथम स्थान: ₹7000 नगद
● द्वितीय स्थान: ₹5000 नगद
● तृतीय स्थान: ₹3000 नगद
● पाँच सांत्वना पुरस्कार: प्रत्येक को ₹2000 नगद
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दल आगामी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।निर्णायक मंडल में डॉ. एस.एल. निराला, प्राचार्य, शासकीय अग्रणी महाविद्यालय, डॉ. (श्रीमती) पलक जायसवाल, चेयरपर्सन, एनजीओ श्री कमल सिंह डहरिया, वरिष्ठ नागरिक श्रीमती नीलम चौधरी, वरिष्ठ व्याख्याता, श्री गोपाल मिश्रा, प्राचार्य
प्रतिभागियों ने सड़क दुर्घटनाओं के कारणों एवं उनकी रोकथाम के उपायों पर विचार प्रस्तुत किए।आयोजकों और अतिथियों ने सभी से यातायात नियमों का पालन करने तथा सड़क सुरक्षा के लिए जनभागीदारी बढ़ाने की अपील की।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में बिलासपुर के महापौर श्रीमती पूजा विधानी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी जी ने दीप प्रज्वलित कर किया साथ में चंद्र प्रकाश सूर्या जिलाध्यक्ष भाजपा अजजा मोर्चा एवं जिलापंचायत सदस्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार टांडे जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता जितेंद्र पाटले एवं सेजेस प्राचार्य बसंत चौकसे सभी विकासखंड के विकासखंड एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड परियोजना अधिकारी सभी विकासखंडों से प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने आये प्रतिभागी एवं उनके प्रभारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विखशि अधिकारी मस्तूरी शिवराम टंडन , विखशि बिल्हा सुनीता ध्रुव सहा विख शि अधिकारी जायसवाल मैडम बीपीओ राजेश सिंह ठाकुर, राधेश्याम टंडन ,इन्द्रासन क्षत्री ,मोहनदेव यादव सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी कर्मचारी एवं बच्चे उपस्थित रहे।