बिलासपुर 2 सितंबर 2025 दिन मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ की श्रद्धांजलि सभा रखी गई सभा में छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जय प्रकाश टमकोरिया के भतीजे आदर्श टमकोरिया के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आज स्वर्गीय आदर्श टमकोरिया का बारहवां है। सभा में 2 मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति तथा परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना किया गया। ज्ञात हो कि विगत 21 अगस्त को जय प्रकाश टमकोरिया के भतीजे श्री किशन लाल टमकोरिया के पुत्र आदर्श टमकोरिया का निधन हो गया था आज स्वर्गीय आदर्श का बारहवां है शोक सभा छत्तीसगढ़ भवन में प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए ।
शोकसभा में मुख्य रूप से देवदत्त तिवारी प्रदेश अध्यक्ष, प्रकाश चंद्र अग्रवाल प्रदेश महासचिव, प्रतीक मिश्रा प्रदेश कोषाध्यक्ष, राजेंद्र यादव प्रदेश उपाध्यक्ष, भूपेंद्र पांडे प्रदेश सचिव, अनिल श्रीवास प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संतोष मिश्रा प्रदेश मीडिया, प्रभारी सृष्टि सिंह प्रदेश संगठन सचिव, तरुण मिश्रा सदस्य आदि साथीगण उपस्थित थे।