बिलासपुर // आदिवासी समुदायों के शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक अवसर, सामाजिक न्याय एवं अन्य क्षेत्रों में कल्याण एवं विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आदि कर्मयोगी अभियान चलाया जा रहा है। अभियान अंतर्गत अनुसूचित जनजातियों हेतु संचालित योजनाओं, सेवाओं तथा प्रधानमंत्री जनमन योजना, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान में शामिल गतिविधियों का प्रचार प्रसार करते हुए योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। इसी क्रम में बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में ब्लॉक मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास श्री पी.सी. लहरे, अभियान के नोडल एवं जिला समन्वयक, रेड क्रास सोसायटी श्री सौरभ सक्सेना, विभिन्न विभागों से चयनित ब्लॉक मास्टर ट्रेनर्स एवं जिला मास्टर ट्रेनर्स एन.जी.ओ. के प्रतिनिधि मौजूद थे। 2 सितंबर से 4 सितंबर तक तीन दिवसीय आवासीय रेस्पॉन्सिव गवर्नेस प्रोग्राम अंतर्गत जिला स्तरीय प्रोसेस लैब का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि श्री सुशांत शुक्ला द्वारा अपने उद्बोधन में उपस्थित मास्टर ट्रेनर्स को प्रोत्साहित किया। उन्होंने सबका साथ, सबका विकास एवं सबका प्रयास के नारों के साथ शासन की योजनाओं को अंतिम छोर तक प्रत्येक ग्रामों, व्यक्तियों तक पहुंचाने हेतु आग्रह किया । प्रशिक्षण में उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान का सही उपयोग करने कहा , ताकि इसका लाभ शासन की मंशा अनुरूप सभी को मिल सके। कार्यक्रम के शुभारंभ सत्र में नोडल श्री सौरभ सक्सेना द्वारा आदि कर्मयोगी अभियान के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में सहायक आयुक्त श्री पी सी लहरे द्वारा मुख्य अतिथि के प्रति आभार प्रगट किया गया। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त क्रीड़ा अधिकारीश्री सुशील मिश्रा द्वारा किया गया। आदि कर्मयोगी अभियान में विकास खण्ड कोटा तखतपुर, बिल्हा एवं मस्तूरी के 102 ग्रामों को 09 कलस्टर में विभाजित कर राज्य स्तर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा ब्लाक स्तर के 84 मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण में उपस्थित प्रतिभागियों हेतु भोजन एवं आवास की व्यवस्था विभाग द्वारा की गयी है।