बिलासपुर // इथोपिया (अफ्रीका) में व्यापार और निवेश की संभावनाओं को लेकर आज जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता इथोपिया (अफ्रीका) में भारत के राजदूत (एम्बेसडर) श्री अनिल राय ने की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल, सहायक कलेक्टर श्री अरविंथ कुमारन, छत्तीसगढ़ लद्यु उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री हरीश केडिया, शहर के प्रमुख उद्योगपति, माईनिंग व्यवसायी, राईस मिलर्स और पर्यटन से जुड़े लोग और संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक के दौरान अफ्रीका के विभिन्न देशों में उपलब्ध व्यापारिक अवसरों निवेश की संभावनाओं और साझेदारी के मॉडल पर विस्तार से चर्चा हुई। राजदूत श्री अनिल राय ने कहा कि अफ्रीका में कई ऐसे क्षेत्र है जहां भारतीय उद्योगपतियों, व्यापारी, राईस मिलर्स के लिए अपार अवसर मौजूद है। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने बैठक की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। बैठक में खासतौर पर खनन, राईस मिलिंग और उद्योगों पर जोर दिया गया। श्री राय ने कहा कि अफ्रीका के कई देशों में खनिज संसाधनों की भंडार है लेकिन तकनीकी सहायता की कमी है। इस क्षेत्र में भारत की अहम भूमिका हो सकती है। पर्यटन को लेकर भी चर्चा हुईं, साथ ही औद्योगिक ईकाईयों की स्थापना, कृषि उपकरणों का निर्यात और स्किल डेवलपमेंट पर भी उन्होंने सुझाव दिया। उन्होंने स्थानीय उद्यमियों से कहा कि जोहान्सबर्ग में एक एक्जीबिजिशन होता है। उन्होंने गूगल में इस संबंध में सर्च करने कहा। उन्होंने बताया कि अफ्रीका के जीडीपी का 12 प्रतिशत माईनिंग से आता है। उद्योगपतियों ने अपनी समस्याएं भी बताई। श्री राय ने सभी के समस्याओं को इत्मीनान से सुना और इस संबंध में उन्होंने सुझाव भी दिए। स्व-सहायता समूह की दीदियां भी बैठक में मौजूद थीं। उन्होंने अपने उत्पादों के विषय में जानकारी दी।
बैठक में शामिल शहर के उद्योगपतियों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि यदि उचित मार्गदर्शन मिले तो वे अफ्रीका में अपने व्यवसाय का विस्तार करने को तैयार है।