बिलासपुर // महानिदेशक नगर सेना अग्निशमन एवं आपातकालीन तथा एस डी आर एफ तथा कलेक्टर बिलासपुर के निर्देशानुसार होम गार्ड लाइन कुदुदंड में सिविल डिफेंस वालंटियर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । प्रशिक्षण में डीआईजी एल पी वर्मा द्वारा उपस्थित वालंटियर्स को सिविल डिफेंस की विस्तृत जानकारी दी गई । सिविल डिफेंस क्या है, इस संगठन का निर्माण किस उद्देश्य से किया गया , आपातकालीन स्थिति से निपटने में इनकी क्या भूमिका रहेगी। सिविल डिफेंस के अंतर्गत 12 प्रकार की सेवाएं, होम गार्ड का दायित्व, फायर सर्विस आदि से अवगत कराया गया। जिला सेनानी दीपांकुर नाथ द्वारा फायर फाइटिंग पर विस्तृत जानकारी साझा की गई । इसमें फायर ट्राएंगल, अग्नि के प्रकार, अग्निशमन, फायर एक्सटिंग्विशर के उपयोग आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। मुख्यालय से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा भी प्रशिक्षण दिया गया । अंत में फायर का मॉक ड्रिल किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम में 278 सिविल डिफेंस वालंटियर्स शामिल हुए।