प्रणय मिश्रा द्वारा
कोरबा बांकी मोगरा स्थित मुक्ति धाम में निर्माणाधीन चीरघर व बाउंड्री वाल के लिए रखी गई सीमेंट की बोरियां और सरिया बीती रात चोरी हो गई। सुबह स्थानीय लोगों के पहुंचने पर घटना का पता चला।
स्थानीय लोगों और ठेकेदार अमित झा ने आक्रोश जताते हुए कहा कि धार्मिक व सामाजिक स्थल में चोरी होना गंभीर मामला है। तथा यह नगर के विकास कार्य को भी बाधित करता है, इसके अलावा भी पहले कई बार चोरी का प्रयास किया गया है,
उन्होंने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।