बिलासपुर // आगजनी की बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखकर लोगों में बचाव को लेकर जागरूकता लाने के लिए जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी दीपांकुर नाथ के निर्देशन में अपोलो अस्पताल बिलासपुर में आज फायर का मॉक ड्रिल किया गया । जिसमें फायर स्टेशन बिलासपुर की टीम एवं एसडीआरएफ परसदा की टीम द्वारा अपोलो अस्पताल प्रबंधन के स्टाफ , डॉक्टर, नर्स, सिक्योरिटी स्टाफ, एवं जनसामान्य के सम्मुख फायर का मॉकड्रिल करके दिखाया गया । इस दौरान उन्हें फायर ट्राएंगल, आग के प्रकार, विभिन्न प्रकार के फायर एक्सटिंग्विशर, आगजनी होने पर क्या करें और क्या न करें, धुएं से बचाव आदि विषयों पर जानकारी दी गई । इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया ।