सड़क सुरक्षा पर संभाग स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता, विजेताओं को किया सम्मानित

बिलासपुर :— छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 के तहत “सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा” विषय पर संभाग स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन शनिचरी बाजार स्थित पं. देवकीनंदन दीक्षित सभाभवन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने माँ सरस्वती व छत्तीसगढ़ महतारी के तैल्य चित्र में दीप प्रज्वलित कर  किया I समापन अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर जी करियारे के हांथों विजेता दलों को शासन द्वारा निर्धारित ईनाम राशि का चेक प्रदान किया गया I  इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार टांडे , जिला परियोजना अधिकारी जितेन्द्र पाटले सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण सभी उपस्थित थे।

    कार्यक्रम में कलेक्टर द्वारा उल्लास शपथ एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क सुरक्षा हेतु शपथ दिलाया गया I कलेक्टर बिलासपुर ने सभी प्रतिभागी युवाओं को अपने परिवार, समाज और गांव शहर में जाकर सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा पर जानकारी देने की अपील की। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विद्यार्थियों में जागरूकता का बीजारोपण हो रहा है ।आगे चलकर ये विद्यार्थी समाज के मुख्य धारा में शामिल होकर सड़क सुरक्षा नियमों का प्रचार प्रसार करेंगे और खुद ही यातायात नियमों में चलने की कोशिश करेंगे I
 
    आयोजन का उद्देश्य प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु किया गया। जिसकी थीम थी  “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” , वाद विवाद प्रतियोगिता में हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग, तेज रफ्तार से बचाव, नशे एवं मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलाने जैसे मुद्दों को प्रमुखता से प्रतिभागियों द्वारा  उठाया गया। 

*इस प्रकार हो रही प्रतियोगिता*

वाद-विवाद प्रतियोगिता पाँच स्तरों पर आयोजित की जा रही है  —विद्यालय → विकासखंड → जिला → संभाग → राज्य स्तर।संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में संभाग के आठों  जिलों से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त दलों ने भाग लिया।  विजेता प्रतिभागी प्रथम स्थान: स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी विद्यालय सेमरा जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही, द्वितीय स्थान: सेजेस लालबहादुर शास्त्री विद्यालय, जिला बिलासपुर, तृतीय स्थान: शास उच्च माध्य  विद्यालय कचंदा जिला – सक्ती, 5 सांत्वना पुरस्कारों में  जिला मुंगेली , कोरबा , गौरेला पेंड्रा मरवाही , रायगढ़ और जांजगीर – चाम्पा  ने स्थान अर्जित किया   पुरस्कार में प्रथम स्थान को ₹11000 नगद ,द्वितीय स्थान ₹8000 नगद , तृतीय स्थान: ₹6000 नगद , पाँच सांत्वना पुरस्कार में प्रत्येक को ₹3000 नगद   प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दल आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जो शनिवार 13 सितम्बर को रायपुर में आयोजित होगा I निर्णायक मंडल में डॉ. एस.एल. निराला, प्राचार्य, शासकीय अग्रणी महाविद्यालय बिलासपुर, डॉ. (श्रीमती) पलक जायसवाल चेयरपर्सन एनजीओ , श्री कमल सिंह डहरिया वरिष्ठ नागरिक ,श्रीमती नीलम चौधरी वरिष्ठ व्याख्याता ,श्री रमेश गोपाल एडिपीओ , प्राचार्य दीपक नवारे होम गार्ड विभाग शामिल थे ।
*निष्कर्ष एवं संदेश*
प्रतिभागियों ने सड़क दुर्घटनाओं के कारणों एवं उनकी रोकथाम के उपायों पर विचार प्रस्तुत किए। आयोजकों और अतिथियों ने सभी से यातायात नियमों का पालन करने तथा सड़क सुरक्षा के लिए जनभागीदारी बढ़ाने की अपील की। यह आयोजन नई पीढ़ी को सुरक्षित यातायात संस्कृति अपनाने की प्रेरणा देने वाला साबित हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में  जिलों से प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त कर संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने आये प्रतिभागी गण  एवं उनके प्रभारी , सेजेस प्राचार्य बसंत चौकसे व्याख्याता रंजना पाण्डेय सहायक विख शिक्षा अधिकारी जायसवाल मैडम, बीपीओ इन्द्रासन क्षत्री, राजेश सिंह ठाकुर, राधेश्याम टंडन ,मोहनदेव यादव सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी कर्मचारी एवं बच्चे उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन संजय रजक प्रधानपाठक कोटा ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *