मेलाराम कर्ष, विधानसभा प्रभारी, जांजगीर चम्पा // – बहुजन समाज पार्टी जांजगीर चाम्पा विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष व जिला सेक्टर प्रभारी पदाधिकारियों द्वारा 2 अक्टूबर को सामूहिक इस्तीफा दिया गया। पदाधिकारियों का कहना है कि बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी एन.पी. अहिरवार एवं कमेटी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गलत निर्णय लेते हुए जांजगीर-चॉम्पा विधानसभा कमेटी एवं जिला के पदाधिकारियों को बिना सूचना दिये मनमानी ढंग से जांजगीर-चाम्पा विधानसभा बहुजन समाज पार्टी से प्रथम प्रत्याशी सूची जारी किया है, जिसको लेकर हम पदाधिकारियों, सेक्टर प्रभारी व कार्यकर्ताओं द्वारा नाराजगी जताई है। जिसको लेकर पदाधिकारियों द्वारा सामूहिक इस्तीफा दिया गया।