प्रकाश चंद्र अग्रवाल द्वारा
अयोध्या में धार्मिक पर्यटन का पैकेज अब राम मंदिर दर्शन से जुड़ेगा। यहां गुप्तारघाट, दशरथ समाधि, भरतकुंड और मखौड़ा धाम में तकनीक से जुड़े आध्यात्मिक और पौराणिक इवेंट शुरू करने की तैयारी है।
यूपी के अयोध्या स्थित राम मंदिर दर्शन से अब धार्मिक पर्यटन का पैकेज जोड़ने पर विचार किया जा रहा है। इसके तहत गुप्तारघाट, दशरथ समाधि, भरतकुंड और मखौड़ा धाम में तकनीक से जुड़े आध्यात्मिक और पौराणिक इवेंट शुरू करने की तैयारी है। इसका मकसद रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आने वाले देश-दुनिया के श्रद्धालुओं का यहां पर ठहराव सुनिश्चित करना है।
महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने धर्मिक पर्यटन के इस पैकेज का प्रस्ताव तैयार कर होमवर्क शुरू कर दिया है। पिछले दिनों 23 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हनुमानगढ़ी के हनुमत कथा मंडपम के लोकार्पण के लिए आगमन के दौरान राम मंदिर परिसर में हुई बैठक में महापौर ने सीएम योगी से इस प्रस्ताव पर चर्चा भी की। सीएम ने इसे स्वीकृति प्रदान करते हुए इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए हरी झंडी दे दी है।
आध्यात्मिक और पौराणिक इवेंट शुरू करने की तैयारी
इतना ही नहीं इस पैकेज और अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं का यहां पर ठहराव सुनिश्चित करने की इस पहल के प्रति सीएम योगी ने भी विशेष दिलचस्पी दिखाई है। सूत्रों के अनुसार इसके लिए खुद मुख्यमंत्री योगी पर्यटन और संस्कृति समेत अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अफसरों के साथ एक दिन अयोध्या में प्रवास करेंगे। इस दौरान रात में अफसरों की टीम के साथ इन स्थानों का भ्रमण कर तकनीक से जुड़े आध्यात्मिक और पौराणिक इवेंट शुरू करने की संभावनाओं का खाका विशेषज्ञों की ओर से खींचा जाएगा।